भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने पांचवीं बार सोमवार और मंगलवार की रात सीजफायर को तोड़ा है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ने कुपवाड़ा और बारामूला समेत कई जगहों पर फायरिंग की है.भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, इसी बीच तुर्की पाकिस्तान के समर्थन में आ गया है. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने बयान जारी कर कहा है कि तुर्की का पूरा समर्थन पाकिस्तानी आवाम के साथ है. अर्दोआन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव जल्द से जल्द कम होना चाहिए.